मुख्तार के सपा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने लगाया ब्रेक, पार्टी का हुआ विलय

लखनऊ :उत्तरप्रदेश केचर्चित बाहुबली मुख्तार अंसारी कीपार्टी कौमीएकता दल का आज समाजवादी पार्टी मेंविलय हो गया है. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी इस पार्टी के अध्यक्ष हैं और यूपी में इसके पास दो विधायक हैं. वहीं, मुख्तार अंसारी के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 2:59 PM

लखनऊ :उत्तरप्रदेश केचर्चित बाहुबली मुख्तार अंसारी कीपार्टी कौमीएकता दल का आज समाजवादी पार्टी मेंविलय हो गया है. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी इस पार्टी के अध्यक्ष हैं और यूपी में इसके पास दो विधायक हैं. वहीं, मुख्तार अंसारी के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के नाम पर सहमत नहीं हैं.

माना जा रहा है कि अंसारी बंधुकीपार्टी का समाजवादी पार्टी मेंविलयकर अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और मजबूत करेंगे.

इस मौके पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा है कि गांधीवादी, लोहियावादी और चौधरीचरण सिंह वादी जब ये सब मिल जायेंगे तो भ्रष्ट शक्तियों को कुरसी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि अंसारी की सपा में वापसी घर वापसी की तरह है.

वहीं, अफजाल अंसारी ने कहा कि वह पहले भी सपा के साथ थे और अभी भी सपा के साथ हैं. अफजाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को धोखा दिया है और भाईचारा बिगाड़ा है.

Next Article

Exit mobile version