profilePicture

बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

नयी दिल्ली / लखनऊ : बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है. मौर्य द्वारा सपा की तीखी आलोचना करने के बाद राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अब स्वामी प्रसाद समाजवादी पार्टी में नहीं जायेंगे. वहीं दूसरी ओर यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:17 PM
an image

नयी दिल्ली / लखनऊ : बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है. मौर्य द्वारा सपा की तीखी आलोचना करने के बाद राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अब स्वामी प्रसाद समाजवादी पार्टी में नहीं जायेंगे. वहीं दूसरी ओर यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं. मौर्य के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. राजनीतिक सूत्रों की माने तो स्वामी प्रसाद मौर्य अभी दिल्ली में हैं और बहुत जल्द उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और ओम माथुर से होगी.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि बागी स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में आने का प्रस्ताव भेजते हैं तो पार्टी उसपर विचार करेगी. कन्नौज एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची केशव ने सपा द्वारा कैराना भेजी गयी संतों की टीम ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस रिपोर्ट से पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सूबे को सपा और बसपा मुक्त कराना है और बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाना ही उनका लक्ष्य है.

Next Article

Exit mobile version