लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 82 और मरीजों की मौत हो गयी तथा संक्रमण के 5898 नये मामले सामने आये. वहीं, सूबे में अब तक कोरोना वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गयी. प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 5898 नये मरीजों का पता लगा है. प्रदेश में इस वक्त कुल 51317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़ कर 1,48,562 हो गयी है.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया. मंगलवार को राज्य में 144802 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक 49,41,679 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन 51,317 में से 25279 संक्रमित व्यक्ति घरों में पृथकवास में हैं. अब तक 83,575 व्यक्तियों ने घरों में पृथकवास के विकल्प को चुना है, जिनमें से 58296 लोगों की घरों में पृथकवास की अवधि पूरी हो चुकी है.