अखिलेश यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज, लॉबिंग तेज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमण्डल का विस्तार 27 जून यानी आज होना है. राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में राज्यपाल आज राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. यह विस्तार ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:31 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमण्डल का विस्तार 27 जून यानी आज होना है. राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में राज्यपाल आज राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. यह विस्तार ऐसे समय में हो रहा है जब मीडिया में मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर समाजवादी पार्टी में कलह मचा हुआ है हालांकि अखिलेश के फैसले के बाद दोनों पार्टियों के बीच दूरी बढ गई है.

आपको बता दें कि अखिलेश मंत्रिमण्डल का यह सातवां विस्तार होगा. इससे पहले गत 31 अक्तूबर को हुए छठे मंत्रिमण्डल विस्तार में पांच कैबिनेट मंत्रियों, आठ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और आठ राज्यमंत्रियों को शपथ दिलायी गयी थी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज होने वाले मंत्रिमण्डल विस्तार में कुछ नये मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. खबर है कि बलराम यादव के साथ ही मंत्रिमंडल में युवाओं को भी तरजीह दी जाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के अतिनिकटस्थ माने जाने वाले सुनील सिंह साजन, आनन्द भदौरिया तथा आशु मलिक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसी वर्ष हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान सुनील सिंह साजन और आनन्द भदौरिया को पार्टी से निलम्बित किया था. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों के निलम्बन से काफी नाखुश थे. वे जबतक दोनों के ही निलम्बन को वापस नहीं ले लिया गया वह सैफई महोत्सव में शामिल होने अपने पैतृक गांव नहीं गये. उल्लेखनीय है कि इटावा का सैफई उनका पैतृक गांव है.

मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी के बाद मंत्रिमण्डल में चार पद खाली हैं. मंत्रिमण्डल में अधिकतम 60 सदस्य हो सकते हैं. यादव को कौमी एकता दल के सपा में विलय में भूमिका निभाने के आरोप में बर्खास्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version