डांट से खफा नाबालिग बेटे ने ही की थी पिता की हत्या
गाजियाबाद : दो दिन पूर्व मोदीनगर में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पुत्र ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोदीनगर कोतवाली प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि गुलाब की दो दिन पूर्व संदिग्ध […]
गाजियाबाद : दो दिन पूर्व मोदीनगर में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पुत्र ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोदीनगर कोतवाली प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि गुलाब की दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी. हत्या इतनी शातिर तरीके से की गई थी पता ही नही चल पा रहा था कि चाकू से गोदने के बाद आरोपी ने सबूत नहीं छोड़ा था.
उसके बाद पुलिस ने मृतक गुलाब के 17 वर्षीय बेटे निशांत को पूछताछ के हिरासत में लिया था. कोतवाल ने बताया कि निशांत ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या की थी. निशांत ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गुलाब सिंह ने उसे किसी बात को लेकर फटकार दिया था, जो उसे खल गई और उसने अपने पिता की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.