पिछले साल से ही अनुप्रिया पटेल देख रहीं हैं बसपा-सपा मुक्त यूपी का सपना

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल प्रदेश में अगले साल सूबे होने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है जिसके मद्देनजर पीएम मोदी ने अपना दल से मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में शामिल करने का मन बनाया है. पिछले दिनों अनुप्रिया पटेल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 1:51 PM

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल प्रदेश में अगले साल सूबे होने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है जिसके मद्देनजर पीएम मोदी ने अपना दल से मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में शामिल करने का मन बनाया है. पिछले दिनों अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि वह प्रदेश को सपा और बसपा मुक्त बनान चाहती है जिसके लिए उन्होंने कमर कस ली है. जब उनसे पिछले दिनों कैबिनेट में जिम्मेदारी दिए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका ईमानदारी से पालन करूंगी.






अनुप्रिया पटेल सोशल मीडिया में लगातार अखिलेश सरकार पर निशाना साधते रहतीं हैं. यह सिलसिला पिछले वर्ष से ही चालू है ऐसा लगता है कि वह सूबे में विधानसभा चुनाव का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि सारे उत्तर प्रदेश में भय भूख और भ्रष्टाचार का माहौल है. जनता में सपा से जुड़े नेताओ और अपराधियों के प्रति खौफ का माहौल है. किसान मुआवजे के लिए दर दर भटक रहा है. अधिकारी जनता की योजनाओं में आने वाले पैसे को सपा नेताओं की मददा से लूट खसौट रहे हैं.

उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में इस समय साढ़े चार सीएम है. अब अखिलेश यादव सरकार के लिए एक एक दिन निकालना टेढी़ खीर साबित हो रहा है. सपा शासन काल में सारे उत्तर प्रदेश में अराजकता का महौल है हालात ये हैं कि लोगों तक खबरें पहुंचाने वाले पत्रकार कर्मी भी सपा शासन में अब सुरक्षित नहीं हैं.

अनुप्रिया पटेल सायराना अंदाज में भी सपा पर हमला कर चुकीं हैं फेसबुक पर उन्होंने लिखा कि…

सितमगर वक्त का तेवर बदल जाए तो क्या होगा ।

मेरा सर तेरा पत्थर बदल जाए तो क्या होगा।

सत्ता के नशे में चूर सपाइयों सुनलों

अगर मंजर बदल जाए तो क्या होगा।।

Next Article

Exit mobile version