मोदी मंत्रिपरिषद का विस्तार बेमतलब : सपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद के विस्तार को बेकार की कवायद करार देते हुए कहा है कि भाजपा जब तक साम्प्रदायिक एजेन्डे को नहीं छोडती और इस सूबे के विकास में योगदान नहीं करती इस विस्तार का कोई मतलब नहीं है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:40 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद के विस्तार को बेकार की कवायद करार देते हुए कहा है कि भाजपा जब तक साम्प्रदायिक एजेन्डे को नहीं छोडती और इस सूबे के विकास में योगदान नहीं करती इस विस्तार का कोई मतलब नहीं है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा जब तक अपना साम्प्रदायिक एजेन्डा नहीं छोडती और उत्तर प्रदेश के विकास में सहयोग नहीं करती, मंत्रिपरिषद का विस्तार अर्थहीन है.” उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 71 और इसके सहयोगी अपना दल के दो सांसद हैं, मंत्रिपरिषद में पहले ही प्रदेश से कई मंत्री हैं और विस्तार में कुछ और मंत्री बना दिया है, मगर जब तक वे प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं देते उनका कोई मतलब नहीं है.
चौधरी ने कहा, ‘‘भाजपा यदि यह समझती है कि मंत्रिपरिषद में चेहरे बदलकर वह लोगों को बेवकूफ बना सकती है, तो यह गलत है. उसे लोकसभा चुनाव में किये अपने वादों को पूरा करना होगा। जैसा कि अखिलेश सरकार ने 2012 में किये वादों को पूरा किया है.”

Next Article

Exit mobile version