Loading election data...

UP में बीजेपी ने शुरू किया पुलिस थाना घेरो अभियान

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर अखिलेश यादव सरकार को पूरी तरह विफल करार देते हुए आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आज से थानों के घेराव का अभियान शुरू कर दिया है. लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने दी जानकारी भाजपा की लखनऊ इकाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:18 PM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर अखिलेश यादव सरकार को पूरी तरह विफल करार देते हुए आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आज से थानों के घेराव का अभियान शुरू कर दिया है.

लखनऊ इकाई के अध्यक्ष ने दी जानकारी

भाजपा की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि अभियान के पहले दिन आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी के गाजीपुर, मडियावं, आलमबाग, गोमती नगर और नाका थानों का घेराव किया. अभियान 16 जुलाई तक चलेगा. शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही हैं और समाजवादी पार्टी सरकार आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है.

कानून व्यवस्था की स्थिति खराब

उन्होंने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब छीनैती, हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं न होती हो, मगर सत्तारुढ दल के संरक्षण के कारण पुलिस अपराधियों के खिलाफ या तो कार्रवाई ही नहीं करती या फिर कार्रवाई का दिखावा भर करती है.” सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने बहरहाल भाजपा के अभियान को नाटकबाजी करार देते हुए इसे खारिज कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version