जमीन पर जबरन कब्जे के मामले में सपा नेता गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने अवैध गतिविधियों में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश देते हुए आज जिला पंचायत की अध्यक्ष और उनके पति को जमीन कब्जाने और अन्य आरोपों के कारण दल से निकाल दिया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:25 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने अवैध गतिविधियों में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश देते हुए आज जिला पंचायत की अध्यक्ष और उनके पति को जमीन कब्जाने और अन्य आरोपों के कारण दल से निकाल दिया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों, अनुशासनहीनता और जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष माया यादव और उनके पति सपा नेता विजय बहादुर यादव को पार्टी से निकाल दिया है.

जबरन जमीन कब्जाने का आरोप

विजय यादव पर आरोप है कि उन्होंने कल अपने समर्थकों के साथ चिनहट इलाके में जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर एक ग्रामीण को बुरी तरह मारा पीटा. इस संबंध में गोमती नगर थाने पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विजय यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया

कानून एवं व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के हमले का शिकार मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस मामले को गंभीरता से लिया और विजय और उनकी पत्नी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष माया यादव को दल से निकाल दिया.

Next Article

Exit mobile version