13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटखसोट में लगे कार्यकर्ता कर रहे है समाजवादी पार्टी को बदनाम: मुलायम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पैसा कमाने के लिए लूट खसोट में लगे है और पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. मुलायम ने पार्टी मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पैसा कमाने के लिए लूट खसोट में लगे है और पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. मुलायम ने पार्टी मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जमीन और पैसे के लिए लूटखसोट और दबंगई करने में लगे हैं. इन्हें सरकार बनवाने से मतलब नहीं है.

सबके बारे में पता है-मुलायम

मुलायम ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. मुझे सब पता है कि कौन जिलाध्यक्ष और कौन कार्यकर्ता क्या कर रहा है. मुझे पार्टी चलानी है, इसलिए अनदेखी करता हूं और समय समय पर चेतावनी देता हूं. सपा मुखिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से काम नहीं करेंगे तो पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी.

बीजेपी ने किया सपा पर हमला

पार्टी कार्यकर्ताओ को लूट खसोट के लिए मुलायम की फटकार पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम ने हमारा यह आरोप स्वीकार कर लिया है कि सपा के नेता और कार्यकर्ता आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है. इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की कि बलिया में जल्दी ही देश के ‘पहले समाजवादी प्रधानमंत्री’ चन्द्रशेखर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें