उत्तर प्रदेश में खतरे के निशान की ओर बढ़ रही हैं नदियां
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अनेक भागों में भारी वर्षा के कारण प्रमुख नदियों का जल स्तर चढ रहा है और शारदा तथा केन नदियां क्रमश: पलिया कलां और बांदा में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान बहराइच में 36.2, नीमसार में […]
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अनेक भागों में भारी वर्षा के कारण प्रमुख नदियों का जल स्तर चढ रहा है और शारदा तथा केन नदियां क्रमश: पलिया कलां और बांदा में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान बहराइच में 36.2, नीमसार में 31.6, कनूर में 28.4, जालौन में 26 और औरैया में 13 मिमी वर्षा हुई है.
आयोग के अनुसार, गंगा नदी डलमउ :रायबरेली:, इलाहाबाद, वाराणसी, मीरजापुर, गाजीपुर और बलिया तथा यमुना मथुरा, आगरा, औरैया, हमीरपुर और बांदा में बढ़ रही है. केन नदी बांदा और शारदा खीरी जिले के पलियाकलां में खतरे के निशान से उपर तथा शारदानगर में खतरे के निशान पर बह रही है. घाघरा एल्गिनब्रिज :बाराबंकी:, अयोध्या और बलिया में खतरे के निशान की तरफ चढ़ रही हैं.