नयी दिल्ली : युग बदल गया है, अब मंत्री हो या मुख्यमंत्री सोशल मीडिया का उपयोग कर मदद मांगते हैं या फिर मदद पहुंचाते हैं. इसी प्रकार का वाक्या रविवार को देखने को मिला. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर एक रुसी महिला से संबंधित मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रविवार को मदद मांगी जिस पर अखिलेश ने मामले का समाधान कर उन्हें ट्वीटर पर ही जवाब दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुसी महिला ने आगरा में रहने वाले अपने ससुरालवालों पर प्रताडना का आरोप लगाया था. रुसी महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने उल्लेख किया कि वह अपनी सास के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है, जो भारतीय है. उसने अपनी सास पर प्रताडना का आरोप लगाया था. संदेश देखने के बाद सुषमा ने अखिलेश से आग्रह करते हुए ट्वीट किया कि वह इसमें मदद करें. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया कि मामला सुलझा लिया गया है. सुषमा ने बाद में अखिलेश को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया.
Thank you Akhilesh ji for resolving this. Such incidents affect country's image. @yadavakhilesh https://t.co/LpKvOTEi9F
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2016
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसके समाधान के लिए धन्यवाद अखिलेश जी. इस तरह की घटनाएं देश की छवि पर असर डालती हैं.”