15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव को भरोसा, विकास के बल पर दोबारा मिलेगी यूपी की सत्ता

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रावस्ती में हौसला अभियान की शुरुआत करने के साथ इलाके को 36 करोड़ रुपये की सौगात दी. अखिलेश यादव ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार ने किसी भी राज्य से ज्यादा यूपी में विकास का काम कराया है. उन्होंने […]

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रावस्ती में हौसला अभियान की शुरुआत करने के साथ इलाके को 36 करोड़ रुपये की सौगात दी. अखिलेश यादव ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार ने किसी भी राज्य से ज्यादा यूपी में विकास का काम कराया है. उन्होंने विश्ववास जताते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनता किसी के बहकावे में नहीं आयेगी और विकास की बदौलत एक बार फिर यूपी की सत्ता उनके हाथों में होगी.

भाजपा पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पांच सालों के काम को ढाई वर्षों में ही पूरा कर लिया. इसके बाद के समय में हम आगे का काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी के हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों के विकास पर ध्यान दिया है. उनके मुताबिक दूसरी सरकार आने पर वह तमाम चीजे छीन लेगी. उन्होंने कहा कि हमने छात्र से लेकर गरीब किसान और व्यापारी सभी के सम्मान का ध्यान रखा. प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली, रोजगार तथा हर क्षेत्र में विकास किया. अखिलेश ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा साइकिलें श्रमिकों को दी. हम यूपी में सबसे तेज रफ्तार से एक्सप्रेस वे बना रहे हैं. आगरा व लखनऊ की दूरी अब साढ़े तीन घंटे में तय होगी. आजतक इतना काम किसी सरकार ने नहीं किया. अखिलेश ने इस मौके पर लैपटॉप की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 17 लाख लैपटॉप बांटे, किसी सरकार ने आजतक एक भी नहीं दिया.

सिर्फ वोट चाहती है भाजपा-अखिलेश

यूपी सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा वाले सिर्फ वोट लेने के लिये तिकड़म और समीकरण भिड़ा रहे हैं. प्रदेश का माहौल खराब कर बीजेपी बस वोट की चिंता कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इन्होंने दो वर्षों में कोई काम नहीं किया और अब विकास का झूठा प्रचार कर रहे हैं. नफरत के नाम पर बीजेपी वालों ने लोकसभा में वोट मांगा था. कुछ उसी तर्ज पर यूपी के चुनाव में भी उतरने की तैयारी में लगे हैं. अखिलेश यादव ने योगी आदित्य नाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह कपड़े और रंग बदलकर धोखा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी कह रहे हैं कि वो एम्स वह बना रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि हम गोरखपुर में एम्स के लिये केंद्र की हर शर्त मानेंगे. यूपी की जनता को एम्स दिलवाकर रहेंगे. अखिलेश ने कहा कि हमने रायबरेली में भी एम्स के लिये जमीन दी थी, अब वहां काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें