कांग्रेस की नयी टीम एक्शन में, 17 जुलाई को लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा रणनीति तैयार करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और सिने अभिनेता राज बब्बर 17 जुलाई को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की उम्मीदवार शीला दीक्षित और […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा रणनीति तैयार करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और सिने अभिनेता राज बब्बर 17 जुलाई को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की उम्मीदवार शीला दीक्षित और पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी 17 जुलाई को लखनऊ में मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद ने बैठक की और यूपी को लेकर कार्यक्रम बनाया है.
17 जुलाई को राज बब्बर अपनी पूरी रणनीतिक टीम के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. कांग्रेस की यूपी टीम राज बब्बर को एयरपोर्ट से रिसीव करने के बाद एक साथ प्रदेश कार्यालय तक पैदल जायेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक विरोधियों को यह जता देना है कि पार्टी के अंदर किसी प्रकार के विरोध के स्वर नहीं हैं और एकजुटता बनी हुई है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो राज बब्बर की टीम यूपी चुनाव में एक बड़ी तैयारी के साथ उतरने की योजना बना चुकी है. यूपी में एक तरह से अलग-थलग पड़ी पार्टी में जान फूंकने की कवायद जारी है. कांग्रेस के प्रदेश नेताओं द्वारा राजबब्बर और शीला दीक्षित को लगातार बधाई दी जा रही है.