दंत मंजन और सिमेंट बेचना बंद करें अमिताभ और मोदी के साथ उठा लें झाडू : अमर सिंह

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य सभा सांसद अमर सिं‍ह ने कश्‍मीरी पंडितों को उत्तर प्रदेश में बसाने की बात कही है. उन्‍होंने मीडिया के साथ बात-चीत में कहा, यूपी सरकार कश्‍मीरी पंडितों को लेकर काफी चिंतित है और उन्‍हें अपने यहां बसने के लिए आमंत्रित कर रही है. अमर सिंह आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 5:41 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य सभा सांसद अमर सिं‍ह ने कश्‍मीरी पंडितों को उत्तर प्रदेश में बसाने की बात कही है. उन्‍होंने मीडिया के साथ बात-चीत में कहा, यूपी सरकार कश्‍मीरी पंडितों को लेकर काफी चिंतित है और उन्‍हें अपने यहां बसने के लिए आमंत्रित कर रही है.

अमर सिंह आज शिवपाल सिंह यादव, बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा और डिंपल कप‍ाडिया के साथ वाराणसी दौरे पर गये थे. वहीं मीडियाकर्मियों के साथ बात करते हुए अमर सिंह ने कहा, केंद्र सरकार को कश्‍मीरी प‍ंडितों की चिंता नहीं है. उन्‍होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार कश्‍मीरी पंडितों को लेकर काफी चिंतित है. अखिलेश सरकार उन्‍हें न केवल मनचाहे शहरों में बसाएगी बल्कि उनको हर प्रकार से स्‍वावलंबी भी बनाने की कोशिश करेगी.

ज्ञात हो अब भी कश्‍मीर में कश्‍मीरी पंडितों की घर वापसी नहीं हो पायी है. हालांकि कुछ दिनों पहले जम्‍मू-कश्‍मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार ने उनकी सुरक्षित घर वापसी की बात कही थी.

* दंत मंजन और सिमेंट बेचना बंद करें अमिताभ और मोदी के साथ उठा लें हाथ में झाडू

अमर सिंह अपने पूराने साथी और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन को लेकर पंज कसा. उन्‍होंने कहा, अमिताभ बच्‍च्‍न अगर वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान के ब्रांड दूत हैं तो उन्‍हें दंत मंजन और सिमेंट का विक्षापन छोड़कर मोदी के साथ हाथ में झाडू थाम लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version