UP : बीजेपी नेता और सांसद को फोन पर मारने की धमकी
लखनऊ : भाजपा के अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष जीशान मेंहदी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. मामला सामने आने के बाद जीशान मेंहदी ने फोन रिकॉर्डिंग के साथ एसएसपी से मिलकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अध्यक्ष के मुताबिक उन्हें फोन पर कहा गया कि भाजपा में नेतागीरी कर […]
लखनऊ : भाजपा के अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष जीशान मेंहदी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. मामला सामने आने के बाद जीशान मेंहदी ने फोन रिकॉर्डिंग के साथ एसएसपी से मिलकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अध्यक्ष के मुताबिक उन्हें फोन पर कहा गया कि भाजपा में नेतागीरी कर रहे हो, नेतागीरी करना छोड़ दो, नहीं तो तुमको व सांसद लल्लू सिंह को गोली मार देंगे. फोन पर धमकी मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
जीशान मेंहदी उर्फ शुएब मिर्जा ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीजेपी के अल्पसंख्यक मोरचा के नगर अध्यक्ष हैं. 15 जुलाई की रात लगभग सवा नौ बजे उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से कॉल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन करने वाले ने बीजेपी नेता को नेतागीरी छोड़ने की धमकी देने के साथ काफी बुरा-भला कहा और गालियां दीं. उन्होंने उस बातचीत की रिकार्ड कर ली. नगर अध्यक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है. एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.