मायावती पर ‘गंदी” टिप्पणी: यूपी में प्रदर्शन जारी, लखनऊ से बलिया तक दयाशंकर को तलाश रही है पुलिस
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिसके बाद आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का दौर जारी है.प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढा दी गई है.प्रदर्शनकारियों ने एक भाजपा नेता की गाड़ी रोककर उसमें लगे पार्टी के झंडे को नुकसान पहुंचाने […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिसके बाद आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का दौर जारी है.प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढा दी गई है.प्रदर्शनकारियों ने एक भाजपा नेता की गाड़ी रोककर उसमें लगे पार्टी के झंडे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया. एक प्रदर्शनकारी ने उक्त नेता को अपशब्द भी कहे जिसका वीडियो एक निजी टीवी चैनल चला रहा है.
पुलिस आज दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिले. पुलिस उन्हें उनके लखनऊ और बलिया स्थित घर पर तलाशने पहुंची. खबर है कि वह मऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी करने के बाद बलिया चले गए थे.आपको बता दें कि बसपा ने पार्टी मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बसपा नेता मेवालाल गौतम की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में सिंह के खिलाफ अनुचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम तथा भारतीय दंड सहिता की धाराएं लगायी गयी हैं. प्राथमिकी के साक्ष्य के रूप में सिंह द्वारा मऊ में मायावती के खिलाफ की गयी टिप्पणी की रिकॉर्डिंग की सीडी भी प्रस्तुत की गयी है.
प्रदर्शनकारी लखनऊ के चौक-चौराहों में एकत्रित होकर दयाशंकर सिंह और भाजपा के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में तख्ती है जिसमें मायावती पर टिप्पणी करने वाले नेता को फांसी देने की मांगी की गई है.
Mayawati slur: Massive protest by BSP in Lucknow's Hazratganj against Dayashankar Singh. pic.twitter.com/0ahOaKoDp1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 21, 2016
दयाशंकर सिंहकीटिप्पणी की सभी दलों ने कड़ी निंदा की. आज टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि दयाशंकर के लिए माफी मांगना काफी नहीं होगा. उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. वहीं डीएमके प्रमुख जयललिता ने भी इसकी निंदा की है और कहा है कि राजनीति में ऐसी चीजें शर्मनाक है हालांकि भाजपा ने इस मामले में खेद जताया, लेकिन बढ़ते हंगामे को देखते हुए पार्टी ने अपने इस नेता को सभी पदों से हटाने का एलान किया.
लखनऊ में बीएसपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. लखनऊ के डीएम ने कहा है कि पुलिस ने बीएसपी कार्यकर्ताओं को हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. लखनऊ के डीएम ने कहा कि अगर कोई हजरतगंज में प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक और पब्लिक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम आमतौर पर हजरतगंज में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाती है.