UP में 24 IAS अधिकारियों का तबादला
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में 24 आईएएस तथा चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें एक प्रमुख सचिव और कई सचिव एवं मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी शामिल है. नियुक्ति विभाग से जारी सूची के अनुसार, पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता को कृषि शिक्षा और अनुसंधान […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में 24 आईएएस तथा चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें एक प्रमुख सचिव और कई सचिव एवं मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी शामिल है. नियुक्ति विभाग से जारी सूची के अनुसार, पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता को कृषि शिक्षा और अनुसंधान विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है, जबकि दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संसधान के महानिदेशक नेपाल सिंह रवी को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
नियुक्ति विभाग ने जारी की अधिसूचना
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सुभाषचन्द्र शर्मा तथा राजस्व विभाग के सचिव अनिल कुमार तृतीय को क्रमश: अलीगढ और गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. राजस्व विभाग के सचिव दिनेश कुमार सिंह एक को अब राहत आयुक्त की भी जिम्मेदारी दे दी गयी है. संस्कृति विभाग की सचिव नीलम अहलावत को आजमगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक के पद पर रहे पी. वी. जगमोहन को बस्ती का मंडलायुक्त बनाया गया है.
बुलंदशहर के जिलाधिकारी बदले
वाणिज्य कर के साथ ही मनोरंजन कर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे मुकेश कुमार मिश्राम को मनोरंजन कर आयुक्त के पद से मुक्त कर दिया गया है, जबकि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक पद पर रही श्रद्धा मिश्रा को मनोरंजन कर आयुक्त तैनात किया गया है.बुलंदशहर के जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है, जबकि सिंचाई विभाग मेेें विशेष सचिव रहे अजनेय कुमार सिंह को बुलंदशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है.