UP : मंच पर नेताओं की धक्का-मुक्की, शीला दीक्षित ने 1 मिनट में खत्म किया भाषण
कानपुर : दिल्ली से चली कांग्रेस पार्टी की ‘27 साल युवा बदहाल’ यात्रा कल रात सवा ग्यारह बजे कानपुर के घंटा घर पहुंची. निर्धारित समय से करीब चार घंटे देर से पहुंची कांग्रेस की इस यात्रा के घंटा घर पर मंच पर पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं में मंच पर चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की […]
कानपुर : दिल्ली से चली कांग्रेस पार्टी की ‘27 साल युवा बदहाल’ यात्रा कल रात सवा ग्यारह बजे कानपुर के घंटा घर पहुंची. निर्धारित समय से करीब चार घंटे देर से पहुंची कांग्रेस की इस यात्रा के घंटा घर पर मंच पर पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं में मंच पर चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की हो गयी जिस कारण शीला दीक्षित ने केवल एक मिनट में अपना भाषण खत्म कर दिया. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘प्रियंका गांधी को लाओ’ के नारे भी लगाये.
शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस जाति धर्म आधारित राजनीति नहीं करती बल्कि आम आदमी के सुख दुख को ध्यान में रख कर काम करती है इसीलिए हमारी पार्टी किसी जाति विशेष का ख्याल नहीं करती है बल्कि हर व्यक्ति के साथ सामान व्यवहार करती है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी तीनों पर जोरदार हमले किये. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह का नाम लिये बिना कहा कि वह कहते हैं कि हम प्रदेश में लूट रोकने में असमर्थ है और इसी तरह का हाल भाजपा का है. सभा को कांग्रेस नेता संजय सिंह, पूर्व कानपुर सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल और राजाराम पाल ने भी संबोधित किया.