UP : चार आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज जौनपुर के पुलिस अधीक्षक सहित चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रोहन पी. कनय को यातायात निदेशालय में इसी पद पर भेज दिया गया है. वह हरिश्चन्दर का स्थान लेंगे, जिन्हें 11वीं वाहिनी पीएसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 9:12 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज जौनपुर के पुलिस अधीक्षक सहित चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रोहन पी. कनय को यातायात निदेशालय में इसी पद पर भेज दिया गया है. वह हरिश्चन्दर का स्थान लेंगे, जिन्हें 11वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के पद पर नई तैनाती दी गयी है. हरिश्चन्दर, अतुल सक्सेना की जगह लेंगे, जिन्हें जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

अध्ययन अवकाश से वापस लौटे जसवीर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, होमगार्ड के पद पर तैनाती दी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक :होमगार्ड्स: प्रमोद कुमार तिवारी को अपर पुलिस महानिदेशक :रुल्स एवं मैनुअल: का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version