लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आगामी 29 जुलाई को लखनउ में राजभवन तक होने वाली पदयात्रा का कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से अनुमति ना दिये जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेस के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने आज यहां इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से इजाजत ना दिये जाने के कारण राहुल की राजभवन तक पदयात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. अब वह सिर्फ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
उन्होंने बताया कि राहुल आगामी 29 जुलाई को लखनऊ स्थित रमाबाई अम्बेडकर मैदान में प्रदेश भर के चुनिन्दा 50 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. मालूम हो कि राहुल को कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद पार्टी नेताओं के साथ राजभवन तक पदयात्रा करनी थी. कार्यक्रम स्थल से राजभवन की दूरी 12 किलोमीटर है.