CM अखिलेश यादव ने रेसलर नरसिंह यादव के लिये किया ट्वीट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अब रेसलर नरसिंह यादव के विवाद में कूद पड़े हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट् ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमें आशा है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा. गौरतलब हो कि 5 जुलाई को नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 4:56 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अब रेसलर नरसिंह यादव के विवाद में कूद पड़े हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट् ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमें आशा है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा. गौरतलब हो कि 5 जुलाई को नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गये थे. अब उनके ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी है.

हाल के दिनों में नरसिंह को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है. नरसिंह यादव के डोप टेस्ट से जुड़े विवादों की कड़ी लगातार उलझती जा रही है. जानकारी के मुताबिक नरसिंह यादव दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गये थे. नेशनल एंटी डोपिंग संस्थान ने आज नरसिंह के बारे में फैसला सुनायेगी. बुधवार भी उनके मामले पर सुनवाई हुई थी.

Next Article

Exit mobile version