प्रेमी युगल ने जहर खाया, दोनों की मौत
बिजनौर: प्रेमी-प्रेमिका के घर से भाग कर जहर खा लेने की घटना में प्रेमी की मौत के दो दिन बाद आज तड़के प्रेमिका की भी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार थाना मंडावर के गांव मोंहडिया में एक ही बिरादरी के 11वी कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा नीतू और उसका पड़ोसी बिटटू 24 जुलाई को […]
बिजनौर: प्रेमी-प्रेमिका के घर से भाग कर जहर खा लेने की घटना में प्रेमी की मौत के दो दिन बाद आज तड़के प्रेमिका की भी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार थाना मंडावर के गांव मोंहडिया में एक ही बिरादरी के 11वी कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा नीतू और उसका पड़ोसी बिटटू 24 जुलाई को घर से भाग गये थे. थाना मंडावर में बिटटू के विरुद्व लड़की भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी थी.
पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. पुलिस के अनुसार, 27 जुलाई की शाम रोडवेज बिजनौर के निकट एक दुकान में दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. बेहोशी की हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ बिट्टू की मौत हो गयी तथा गंभीर हालत में नीतू का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.आज तड़के उसकी भी मौत हो गयी.