लखनऊ : बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी कर विवादों में घिरे गिरफ्तार दयाशंकर पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले कहां-कहां और किन जगहों पर छुपे थे इसका खुलासा यूपी एसटीएफ की टीम ने किया है. यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को दयाशंकर को अपराधी की तरह बक्सर के चीनी मिल इलाके से गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने खुलासा किया है कि गिरफ्तारी से पहले इन दस दिनों में दयाशंकर ने अपना ठिकाना बार-बार बदला और राज्य भी बदले रहे.
अपने जीजा के घर बक्सर में छुपे थे दयाशंकर
यूपी एसटीएफ ने जो मीडिया में जानकारी दी है उसके मुताबिक दयाशंकर ने दस दिनों में चार राज्यों के बारह शहरों को अपना ठिकाना बनाया. गिरफ्तार वारंट जारी होने के बाद से एसटीएफ और दयाशंकर के बीच आंख मिचौनी का खेल जारी रहा. आखिरी के तीन दिन जब दयाशंकर यूपी बॉर्डर इलाके से सटे बक्सर में अपने जीजा के यहां पहुंचे तो वहां गिरफ्तार हो गये.
झारखंड और मध्य प्रदेश में भी रहा ठिकाना
जानकारी की माने तो यूपी एसटीएफ को पहले से शक था कि देर-सवेर दयाशंकर बक्सर अपने जीजा के यहां पहुंच सकते हैं. यूपी पुलिस ने बक्सर में डेरा जमाये रखा और उसका फायदा भी मिला. एसटीएफ के मुताबिक दयाशंकर ने यूपी के अलावा मध्य प्रदेश और झारखंड के देवघर में भी शरण ली थी और पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गये थे. आखिरकार बक्सर में वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गये.
बक्सर चीनी मिल में छुपे थे दयाशंकर
मायावती पर टिप्पणी कर अपराधी की तरह छुपते फिर रहे दयाशंकर बक्सर में अपने जीजा के यहां थे. बक्सर चीनी मिल परिसर से वह ज्योंही बुलेट से एक स्टूडियो के लिये निकले पहले से घात लगाकर बैठी यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.