हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिये यूपी के एक गांव में हो रहा है हवन

लखनऊ : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिये उत्तर प्रदेश में हवन हो रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गांव वाले हिलेरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और उनकी जीत की कामना के लिये हवन कर रहे हैं. हिलेरी क्लिंटन से इस गांव का नाता पुराना है. क्योंकि भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 7:50 PM

लखनऊ : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिये उत्तर प्रदेश में हवन हो रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गांव वाले हिलेरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और उनकी जीत की कामना के लिये हवन कर रहे हैं. हिलेरी क्लिंटन से इस गांव का नाता पुराना है. क्योंकि भारत दौरे पर पहुंचे क्लिंटन दंपत्ति ने इस गांव का दौरा किया था और इसे गोद भी लिया था. गांव के लोग ऐसा मान रहे हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति बन जाने के बाद हिलेरी उनकी गांव का कायापलट कर देंगी.

हिलेरी की जीत के बाद होगा गांव का विकास

यूपी की राजधानी लखनऊ के करीब स्थित गांव जबरौली में हवन के साथ मंत्रोचार हो रहे हैं. लोग हिलेरी की जीत की कामना कर रहे हैं. अपने हाथों से उनकी तस्वीरों के साथ हवनकुंड में हवन सामग्री डाल रहे हैं. लोग उस दौर को याद कर रहे हैं जब बिल क्लिंटन भारत दौरे पर आने के बाद दोनों पति-पत्नी ने इस गांव का दौरा किया था. ग्रामीण हिलेरी को राष्ट्रपति पद का प्रमुख दावेदार मान रहे हैं. लोगों को अमेरिका के चुनाव में चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. पूरे गांव को देखकर यही कहा जा सकता है कि पूरा गांव हिलेरीमय हुआ है.

2014 में आये थे बिल क्लिंटन

ग्रामीणों की माने तो इसी महीने जुलाई 2014 में बिल क्लिंटन इस गांव के दौरे पर आये थे. उन्होंने गांव घूमा और लोगों से बातचीत की और गांव के लोगों की प्रशंसा की. बिल क्लिंटन के स्वागत में गांव के लोगों ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी थी. क्लिंटन दंपत्ति ने इस गांव को गोद लिया था और गांव के लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी. उसी उम्मीद को हवन के जरिये गांव के लोग एक बार फिर जगाने की कोशिश में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version