लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है. हमेशा विवादों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें थाने में बैठे थानेदार साहब एक फरियादी से पैरों की मालिश करवा रहे हैं. मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात एचसीपी रामयज्ञ यादव को पैरों की मालिश का बड़ा शौक है. यहांतक के वे फरियादी से भी पैरों की मालिश करवाने में नहीं झिझकते हैं. लेकिन इस बार रामयज्ञ यादव को यह ठाठ भारी पड़ गया. थाने में ही किसी ने रामयज्ञ के पैर दबवाने का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होते ही एसएसपी मंजिल सैनी ने रामयज्ञ यादव को निलंबित कर दिया है.
CAUGHT ON CAM: Policeman gets foot massage by a person who came to file a complaint in Lucknow (23/7/16)https://t.co/mG40yqVfxp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2016
एसएसपी ने बताया कि रामयज्ञ यादव के ऑफिस में ड्यूटी के दौरान एक शख्स से पैर दबवाने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. नंगे पैर जमीन पर बैठकर पांव दबा रहे इस युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह फरियादी है या फिर किसी आरोप में उसे लाया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो के बाद यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.
आरोपी रामयज्ञ यादव हेड कांस्टेबल से प्रमोट होकर कुछ दिनों पूर्व ही दारोगा बने हैं. लेकिन उन्हें एक स्टार लगा वर्दी ही पहनने का अधिकार है, जबकि वीडियो में रामयज्ञ दो स्टार वाला वर्दी पहले नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों मामले में जांच की जा रही है. जांच तक रामयज्ञ को सस्पेंड कर दिया गया है.