कानपुर : बुलंदशहर में हाइवे पर बलात्कार की घटना के बाद कानपुर पुलिस ने शहर के हाइवे पर स्थिति पुलिस स्टेशनों को हाइ अलर्ट रहने को कहा है. कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि हाईवे पर स्थित सभी पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि वह हाइवे पर अपनी पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दें. इसके अलावा हाइवे पर ऐसे स्थान, जो रात में सुनसान हो जाते हैं, उन पर कड़ी निगरानी की जाये तथा टोल प्लाजा के आसपास भी कड़ी निगरानी रखी जाये. उन्होंने साफ साफ कहा कि अगर किसी भी हाइवे पर कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी इलाके के थानेदार के अलावा सर्किल ऑफिसर तथा एएसपी स्तर तक के अधिकारी की होगी.
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि वह समय समय पर हाइवे की चेकिंग करें और देखे कि वहां पेट्रोलिंग हो रही है या नहीं. एसएसपी ने कहा कि वह खुद भी हाइवे का औचक निरीक्षण कर पेट्रोलिंग की स्थिति का जायजा लेंगे.