बुलंदशहर गैंगरेप: बयान देकर घिरे आजम खान, भाजपा ने साधा निशाना
लखनऊ : बुलंदशहर गैंगरेप मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर को लेकर सवाल उठाए और अखिलेश सरकार में शहरी विकास मंत्री आजम खान को […]
लखनऊ : बुलंदशहर गैंगरेप मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर को लेकर सवाल उठाए और अखिलेश सरकार में शहरी विकास मंत्री आजम खान को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर आजम खान के द्वारा दिया गया बयाल गैरजिम्मेदाराना है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गैंगरेप मामले के पीडितों से भाजपा के नेता मुलाकात करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बुलंदशहर के हाईवे पर मां-बेटी के साथ हुई इस शर्मसार घटना के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग की. मौर्य ने कहा कि यह कृत्य प्रदेश में ‘जंगलराज’ की जीती-जागती मिसाल है.
आपको बता दें कि आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप कांड पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बुलंदशहर गैंगरेप को एक राजनीतिक साजिश बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस बयान को लेकर आजम खान पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. पीड़ित परिवार ने भी आजम के इस बयान को हताश करने वाला बताया है.
पीड़ित किशोरी के पिता ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसी घटना आजम के परिवार के साथ होती तो वह क्या कहते ? उन्होंने कहा कि आजम के इस बयान से उनका परिवार बेहद निराश है. इधर, सपा नेता रामगोपाल वर्मा ने भड़ास मीडिया पर निकाली है. उन्होंने कहा कि मीडिया दिल्ली में हो रही दुष्कर्म और जलाई जा रही लड़कियों की खबरों को नहीं दिखा रही है. मीडिया पक्षपातपूर्ण खबरों को दिखा रही है और यूपी सरकार को बदनाम कर रही है.