18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा में विरोध प्रदर्शन

मथुरा : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान के परिजनों ने सांसद हेमामालिनी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने को लेकर प्रदर्शन किया. हालांकि रुकावट के बाद जवान का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया. सांसद हेमामालिनी एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों की नारेबाजी […]

मथुरा : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान के परिजनों ने सांसद हेमामालिनी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने को लेकर प्रदर्शन किया. हालांकि रुकावट के बाद जवान का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया. सांसद हेमामालिनी एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों की नारेबाजी के कारण अंतिम संस्कार में करीब चार घंटे की देरी हुई. इस बीच जिला प्रशासन के अधिकारी बबलू सिंह के पिता व अन्य परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्हें करीब साढ़े चार घंटे का समय लगा. इसके बाद शहीद का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

सरकार पर आर्थिक सहायता कम देने का आरोप

शहीद के परिजन एवं गांव वालों का कहना था कि प्रदेश सरकार ने मथुरा के जवाहर बाग कांड में शहीद दो पुलिस अफसरों के परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की थी, जबकि उन्हें केवल 20 लाख रुपये का चेक दिया जा रहा है. शहीद के पिता मलूक सिंह व बड़े भाई निर्भय सिंह ने कहा कि तकरीबन 36 घण्टे पूर्व मथुरा के जवान होने की खबर मिल जाने के बाद भी सांसद हेमामालिनी उनका दुख बांटने के लिए उनके गांव नहीं पहुंचीं. न ही उनका कोई प्रतिनिधि ही उनकी ओर से गांव पहुंचा और नहीं कोई संदेश भेजा.

कश्मीर के कुपवाड़ा में हुआ था जवान शहीद

जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला ने बताया कि सरकार की ओर से तय अनुग्रह राशि का चेक शहीद के आश्रितों को अंत्येष्टि से पूर्व ही सौंपा जा चुका है. इसके अलावा उनके द्वारा रखी गयी अन्य मांगों में से परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, शहीद की पत्नी के नाम पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी, शहीद स्मारक निर्माण एवं गांव का सौन्दर्यीकरण जैसी मांगें सरकार को भेजी जा रही हैं जिन्हें शासन स्तर से लिए गए निर्णयानुसार पूरा कराया जायेगा. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के कुपवाडा में शुक्रवार की रात दो आतंकवादियों को मार गिराने वाली सेना की टुकड़ी के दो जवान शहीद हो गये थे जिसमें 18 जाट रेजिमेण्ट के मथुरा के झण्डीपुर निवासी बबलू सिंह :28: भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें