बसपा विधायक पार्टी से निष्कासित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की तिलहर सीट से बहुजन समाज पार्टी विधायक रोशन लाल वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया है. बरेली के बसपा जोनल समन्वयक ब्रह्म स्वरुप सागर ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि वर्मा काफी समय से अपने क्षेत्र में नहीं गये और […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की तिलहर सीट से बहुजन समाज पार्टी विधायक रोशन लाल वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया है. बरेली के बसपा जोनल समन्वयक ब्रह्म स्वरुप सागर ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि वर्मा काफी समय से अपने क्षेत्र में नहीं गये और वह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी कर रहे हैं. वर्मा और उनका बेटा ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे बसपा की बदनामी हो रही थी.
उन्होंने बताया कि वर्मा को तीन माह पहले चेतावनी दी गयी थी और उनसे स्पष्ट कहा गया था कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जायेगा. इसके बावजूद रवैये में कोई सुधार ना होने पर वर्मा को बसपा उच्च कमान के निर्देश पर पार्टी से निकाल दिया गया है.