आसाराम के करीबी सहयोगी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मुजफ्फरनगर : स्वयंभू प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के एक मामले के एक अहम गवाह की हत्या के आरोपी को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा चौधरी ने आरोपी नीरज कुमार को 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सरकारी वकील डी सी […]
मुजफ्फरनगर : स्वयंभू प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के एक मामले के एक अहम गवाह की हत्या के आरोपी को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा चौधरी ने आरोपी नीरज कुमार को 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सरकारी वकील डी सी श्रीवास्तव के मुताबिक, नीरज को सहारनपुर जिले में 19 जुलाई को देवबंद पुलिस ने गाय चोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान नीरज ने बताया कि उसने आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार के एक मामले के अहम गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के लिए शूटर कार्तिक हलदर को हथियार और अन्य सामान मुहैया करायी थी. 11 जनवरी 2015 को अखिल गुप्ता की हत्या की गई थी. गुजरात पुलिस ने मार्च में हलदर को गिरफ्तार किया था. वह अहमदाबाद की जेल में बंद है.