23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में होने वाली बलात्कार की घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन का प्रस्ताव

लखनऊ : बलात्कार की बढती घटनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक को पिछले दस साल में प्रदेश में हुईं बलात्कार की घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन का प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाने के बाद […]

लखनऊ : बलात्कार की बढती घटनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक को पिछले दस साल में प्रदेश में हुईं बलात्कार की घटनाओं के वैज्ञानिक अध्ययन का प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाने के बाद खासी चर्चा में रहे पुलिस महानिरीक्षक :रूल्स एवं मैन्यूअल:अमिताभ ठाकुर ने भेजा है.

वैज्ञानिक अध्ययन का प्रस्ताव

ठाकुर ने कहा कि मैंने डीजीपी को उत्तर प्रदेश में पिछले दस वर्षों में घटी बलात्कार की घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन करने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है. ठाकुर ने कहा कि बलात्कार की घटनाओं को लेकर लोगों में गहरी संवेदनशीलता बनी रहती है और कई बार पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाये जाते है. उन्होंने कहा कि मैंने आइआइएम लखनऊ में वैज्ञानिक तरीके से शोध कार्य करने की जानकारी प्राप्त की है, जिसके आधार पर मैं प्रदेश में पिछले दस वर्षों में घटी बलात्कार की घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन करके उनकी प्रकृति, प्रवृति, पुलिसकर्मियों के व्यवहार और उनकी कार्यवाही तथा इस पर पब्लिक रेस्पांस के संबंध में निष्कर्ष प्रस्तुत करना चाहता हूं.

यूपी में रूल्स व मैन्युल्स के आईजी हैं अमिताभ ठाकुर

गौरतलब है कि सपा मुखिया के खिलाफ धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ठाकुर को पिछले साल एक अन्य मामले में निलंबित कर दिया गया था और पुनर्बहाली अदालत के आदेश पर हुई थी. उनके खिलाफ अब भी कई जांच चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें