कानपुर : थाने में दलित युवक की मौत, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
कानपुर: कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक दलित शख़्स की मौत के बाद बवाल मच गया है. इस मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस भी […]
कानपुर: कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक दलित शख़्स की मौत के बाद बवाल मच गया है. इस मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है.
एएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस हिरासत में दलित की मौत के मामले में आईपीसी सेक्शन की धारा 302 और एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, घटना के समय मौजूद स्टेशन इंचार्ज और अन्य पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में दो दिन पहले पुलिस कमल वाल्मीकि नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने लाई थी, जिसके बाद कल सुबह पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला. यह खबर जैसे ही फैली आरोपी के परिजनों ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया साथ ही पास की सड़क को जाम कर दिया.
परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने कमल की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. पुलिस का कहना है कि मृतक ने खुदकुशी कर ली है.
खबर है कि मृतक कमल के साथ हिरासत में लिया गया एक दूसरा शख़्स भी लापता है.
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी कि कुछ दिनों पहले इलाके में हुई लूट के मामले में पूछताछ के लिए शिव कटरा के 26 वर्षीय कमल वाल्मीकि को बुधवार रात थाना लाया गया था और पूछताछ की गई थी, उसे फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया था. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे जब एक दो पुलिसकर्मियों को छोड़कर सारे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर गए थे, तब उसने संदिग्ध परिस्थितियों में कथित रूप से खुदकुशी कर ली.