गाजियाबाद : बुलंदशहर में हुए गैंगरेप प्रकरण में आम आदमी पार्टी के लोगों द्वारा जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि देर रात एसएसपी के सुनील ईमेनुएल ने कचहरी चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. बुधवार को आम आदमी पार्टी के लोगों ने जिला मुख्यालय पर बुलंदशहर कांड को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाया था.
मुख्यमंत्री का पुतला जलाये जाने के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया था और जहां सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट शासन को भेजी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर ही एसएसपी ने बीती रात चौकी प्रभारी :कचहरी: नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रामजीत, कांस्टेबल जितेंद्र व शीशपाल तथा महिला कांस्टेबल हेमलता को निलंबित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.