समाज के लिये बड़ा संदेश लाते हैं मुसाफिर : मुख्यमंत्री

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यात्राओं को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यात्री समाज के लिए बड़ा संदेश लाते हैं और उससे समाज को काफी लाभ होता है. मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर कैलाश मानसरोवर एवं सिन्धु दर्शन यात्रा के यात्रियों को अनुदान वितरण समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 9:23 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यात्राओं को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यात्री समाज के लिए बड़ा संदेश लाते हैं और उससे समाज को काफी लाभ होता है. मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर कैलाश मानसरोवर एवं सिन्धु दर्शन यात्रा के यात्रियों को अनुदान वितरण समारोह में कहा कि यात्राएं आपसी समझ, सद्भाव और भाईचारे को बढावा देती हैं.

यात्री का समाज में काफी महत्व है-अखिलेश

उन्होंने कहा कि अपने देश में तीर्थ यात्राओं की प्राचीन परंपरा रही है. महान लोगों ने बड़ी-बड़ी यात्राएं की हैं. गुरु नानक 24 वर्ष तक यात्राएं करते रहे. बौद्ध धर्म के लोगों ने लंबी यात्राएं की. यात्री समाज के लिए बड़ा संदेश लाते हैं, जिससे समाज को काफी लाभ होता है. अखिलेश ने कैलाश मानसरोवर एवं सिन्धु दर्शन यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि दुर्गम मार्गों से होकर गुजरने वाली इन यात्राओं पर गए लोगों को काफी कठिनाइयां पेश आयी होंगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यात्रा से लौटे यात्री यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

वार्षिक पत्रिका का विमोचन

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सामाजवादियों को काम करने का मौका दिया और समाजवादी सरकार ने लगातार प्रदेशवासियों की तरक्की एवं खुशहाली के लिए काम किया है. सरकार ने सडक, पुल, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, मेट्रो रेल, साइकिल आदि हर क्षेत्र में सभी जाति, वर्ग तथा धर्म के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है. अखिलेश ने इस मौके पर सिंधी अकादमी की वार्षिक पत्रिका ‘उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के बढ़ते कदम’ का विमोचन भी किया.

89 यात्री सम्मानित

कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के 89 यात्रियों को 50-50 हजार रुपये का चेक तथा सिन्धु दर्शन यात्रा के 74 यात्रियों को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में अयोध्या में भजन संध्या स्थल का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भजन संध्या स्थल के निर्माण से धर्म को जानने वाले, आमजन को धर्म के वास्तविक रूप से परिचित करा सकेंगे. कार्यक्रम में अयोध्या से बडी संख्या में आए सन्तों का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सन्तों के आशीर्वाद से काम की कठिनाइयां दूर हो जाती हैं. भजन-कीर्तन तब अच्छे लगते हैं, जब लोग खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर हों. धर्म तभी आगे बढ़ेगा जब लोग खुशहाल होंगे.

Next Article

Exit mobile version