अखिलेश यादव ने सपा विधायक आबिद रजा को बाहर का रास्ता दिखाया

लखनऊ :अखिलेश यादव ने बदायूं से समाजवादी पार्टी विधायक आबिद रजा को पार्टी और विधानमंडल से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया है. हालांकि यह पहली घटना नहीं है जब समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों को निलंबित किया है. इसी साल 13 जून 2016 को अखिलेश यादव ने चार सपा विधायकों को निलंबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 4:14 PM

लखनऊ :अखिलेश यादव ने बदायूं से समाजवादी पार्टी विधायक आबिद रजा को पार्टी और विधानमंडल से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया है. हालांकि यह पहली घटना नहीं है जब समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों को निलंबित किया है. इसी साल 13 जून 2016 को अखिलेश यादव ने चार सपा विधायकों को निलंबित कर दिया था. निंलबित विधायकों में डिबाई से श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित , मुकेश शर्मा, नवाजिश आलम शामिल थे.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव आने से पहले कई पार्टियों में हलचल है. बहुजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से अलग होने की घोषणा की थी. अंदरखाने से खबर यह भी आ रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में शामिल होंगे हालांकि उन्होंने अभी अपने पत्ते साफ नहीं किये है.

Next Article

Exit mobile version