झांसी : केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार को कानून-व्यवस्था तथा विकास के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सपा और बसपा के कुचक्र को तोडकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
Advertisement
सपा और बसपा का कुचक्र तोडकर बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा : राजनाथ
झांसी : केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार को कानून-व्यवस्था तथा विकास के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सपा और बसपा के कुचक्र को तोडकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की […]
सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण अराजकता की स्थिति है. इस सरकार के कार्यकाल में बलात्कार की घटनाओं में 161 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है. हर मोर्चे पर पिछड चुका उत्तर प्रदेश अब प्रश्न प्रदेश बन गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 13 साल से सपा और बसपा का ही शासन रहा है. दोनों ही दलों ने राज्य को जमकर लूटा है. सवाल यह है कि जनता आखिर कब तक सपा और बसपा रुपी पाटों के बीच पिसती रहेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा इन दोनों दलों का कुचक्र तोडकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और जनता को राहत देगी.
सिंह ने कहा कि प्रदेश में इतनी अराजकता क्यों है, राजमार्गों पर बलात्कार क्यों हो रहे हैं, क्यों भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया है, पीडितों को आपदा राहत क्यों नहीं मिल रही है, नौजवानों को नौकरी क्यों नहीं मिल रही है, आखिर सपा सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन क्यों नहीं कर रही है… ऐसे तमाम सवाल इस वक्त जनता के मन में हैं.सिंह ने कहा कि संघीय ढांचे में केंद्र और राज्य को मिलकर काम करने होते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लागू करने में अवरोध पैदा कर रही है.
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार बनाना आसान है लेकिन उसे चलाना कठिन है, लेकिन देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मान रहा है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार अच्छा काम कर रही है और अगले सात-आठ वर्षों में हिन्दुस्तान विकासशील देशों के बजाय विकसित देशों की श्रेणी में आ जाएगा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य दलों के अनेक नेता भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुडना चाहते हैं, उनका स्वागत है. भाजपा के लिये कोई भी अछूत नहीं है.
भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष केशव मौर्य ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ने केंद्र में कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था। अब सपा तथा बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश देने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल नहीं होने के बावजूद भाजपा ने मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement