22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में कांवर रोकने पर बवाल : फायरिंग, तोड़फोड़ और आगजनी

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आज पुलिस द्वारा डाक कांवर रोके जाने को लेकर बवाल हो गया.कांवर के साथ चल रहे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की तथा पुलिस की जीप समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर पुलिस ने […]

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आज पुलिस द्वारा डाक कांवर रोके जाने को लेकर बवाल हो गया.कांवर के साथ चल रहे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की तथा पुलिस की जीप समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर पुलिस ने उमड़ी खासी भीड़ के मद्देनजर डाक कांवर के जत्थे को अलखनाथ मंदिर के निकट के निकट रोक लिया. डाक कांवर के रुकते ही लोगों ने पुंलिस को घेर लिया.

पुलिस ने किया बल प्रयोग, फायरिंग

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने पुलिस की एक जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि उसकी दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। इस दौरान उन लोगों ने कई राउंड गोलियां भी चलायीं. सूत्रों ने बताया कि घटना के दौरान देखते ही देखते इलाके का पूरा बाजार बंद हो गया. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया. बरेली के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर. के. भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक :नगर: समीर सौरभ घटना की सूचना पाकर मंदिर परिसर में पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया. सैंकडों की संख्या में कांवरिये जलाभिषेक किये बगैर वापस लौट गये.

इलाके में तनाव कायम

इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन मंदिर क्षेत्र में एहतियातन रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गयी है. बरेली सदर क्षेत्र से विधायक अरुण कुमार ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अलखनाथ मंदिर क्षेत्र अतिसंवेदनशील है. फिर भी पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि परम्परा है कि डाक कांवर को रोका नहीं जाता है लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे रोककर गैर जिम्मेदाना रवैये का परिचय दिया. उधर, जिले के थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र के ग्राम कमुआ में संदिग्ध पशु तस्करों द्वारा चोरी किये गये दो बैलों को काटने के बाद उनका कचरा बीच सड़क पर फेंक दिये जाने से नाराज कांवरियों ने सड़क पर जाम कर दिया. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कांवरियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें