लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हजारों शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. सभी शिक्षक अपनी मांगों के साथ विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने शिक्षकों को वहां से हटाने का प्रयास किया. बल प्रयोग करने पर शिक्षक गुस्से में आ गये उसके बाद पुलिस ने उनपर लाठी भांजी. शिक्षक सरकार से अप्रैल 2005 के बाद से पुरानी पेंशन योजना के अलावा पदों पर पदोन्नति की मांग करने के लिये पहुंचे थे. शिक्षकों की मांग में राज्य कर्मचारियों के सामान सुविधाएं और अवकाश देने, शिक्षकों की भांति प्रबंध समिति में प्रतिनिधित्व का अधिकार मांग रहे थे.
शिक्षक मंगलवार को भारी संख्या में विधानसभा के सामने जमा हो गये और राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा देने के अलावा ग्रुप फोर के कर्मचारियों को सहायक लिपिक पद या सीनियर लिपिक पद में प्रमोशन की मांग कर रहे थे. वेतन वृद्धि की मांग सहित खाली पदों पर लगी नियुक्त पर रोक हटाने की मांग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लाठी चार्ज में दर्जनों शिक्षक घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.