18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में तीन छात्रों की मौत

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में आज रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों की मृत्यु हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहेड़ी कस्बे के साई दत्ता राम इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा के छात्र गौरव राठौर :16:, रोहन प्रताप सिंह :15: और मोनिष सिंह […]

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में आज रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों की मृत्यु हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहेड़ी कस्बे के साई दत्ता राम इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा के छात्र गौरव राठौर :16:, रोहन प्रताप सिंह :15: और मोनिष सिंह :15: कोचिंग से पढ़कर एक ही मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे. कस्बे में स्थित हल्द्वानी बाई पास मार्ग पार करते वक्त हल्द्वानी से बरेली की ओर जा रही इलाहाबाद डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में गौरव और रोहन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल मोनिष ने बहेड़ी के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बरेली के पुलिस अधीक्षक :देहात: यमुना प्रसाद ने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें