मथुरावासी रक्षाबंधन में बहनों को देंगे अनूठा तोहफा
मथुरा: प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन को शत-प्रतिशत सफल बनाने में जुटे जिला प्रशासन ने इस बार इस योजना को प्रमोट करने के लिए अनूठा तरीका खोज निकाला है. मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ऐलान किया है कि जो भी भाई अपनी बहन के मान-सम्मान, सुरक्षा, संरक्षा एवं स्वच्छता का वादा पूरा करने […]
मथुरा: प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन को शत-प्रतिशत सफल बनाने में जुटे जिला प्रशासन ने इस बार इस योजना को प्रमोट करने के लिए अनूठा तरीका खोज निकाला है. मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ऐलान किया है कि जो भी भाई अपनी बहन के मान-सम्मान, सुरक्षा, संरक्षा एवं स्वच्छता का वादा पूरा करने के लिए उनके आवासीय भवन में शौचालय का निर्माण कराकर एक अनूठा उपहार देने का काम करेगा, प्रशासन उन सभी का सार्वजनिक सम्मान करेगा.
इस योजना को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराएं और अपने ब्लॉक के ऐसे भाइयों की सूची तीन दिन में जिला पंचायत कार्यालय भिजवाएं जो रक्षाबन्धन के दिन बहन को उपहार स्वरुप शौचालय निर्माण कराकर भेंट करने को तैयार हों.