यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर का प्रदर्शन

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश में लडकियों और औरतों के प्रति अपराधों में बढोत्तरी के खिलाफ राजधानी लखनउ में प्रदर्शन किया. नारे लिखी तख्तियां और बैनर लिये एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन देने के लिये परिवर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:14 PM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश में लडकियों और औरतों के प्रति अपराधों में बढोत्तरी के खिलाफ राजधानी लखनउ में प्रदर्शन किया. नारे लिखी तख्तियां और बैनर लिये एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन देने के लिये परिवर्तन चौक से राजभवन की तरफ जाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम के पास बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया.

इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. बाद में, उन्होंने प्रशासन को राज्यपाल नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version