UP पुलिस ने हवाई जहाज को रुकवाकर क्या किया, जानें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक सरकारी अधिकारी के अपहरण तथा एक युवती समेत दो लोगों की हत्या के दो आरोपियों को हवाई जहाज रुकवाकर गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के एक अधिकारी ने यहां बताया कि जल निगम के अधिकारी अब्दुल सलीम के अपहरण तथा उन्हें अगवा करने में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:20 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक सरकारी अधिकारी के अपहरण तथा एक युवती समेत दो लोगों की हत्या के दो आरोपियों को हवाई जहाज रुकवाकर गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के एक अधिकारी ने यहां बताया कि जल निगम के अधिकारी अब्दुल सलीम के अपहरण तथा उन्हें अगवा करने में शामिल संदीप सिंह तथा उसकी प्रेमिका नीतू की हत्या के मामले की जांच के दौरान आरोपियों इमरान और जीतेश के हवाई जहाज में मौजूद होने का पता लगने पर उड़ान रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि संदीप और नीतू, इमरान तथा जीतेश की मदद से गत सात अगस्त को सलीम को अगवा करके इलाहाबाद ले गये थे और 10 लाख रुपये फिरौती मिलने के बाद नौ अगस्त को उन्हें छोड़ दिया था. मुम्बई में बाउंसर का काम करने वाले इमरान और जीतेश ने रकम मिलने के बाद संदीप :38: तथा नीतू :35: की हत्या कर दी थी. उसके बाद वे मुम्बई जाने के लिये हवाई जहाज पर बैठ चुके थे.

Next Article

Exit mobile version