पैसे मांगते रहे अस्पताल के कर्मचारी बच्चे की हो गयी मौत, अस्पताल के आठ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
बहराइच (उत्तर प्रदेश ) : उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कथित लापरवाही से एक बच्चे की मौत के मामले में रिश्वत लेने की आरोपी स्टाफ नर्स तथा सफाईकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ अस्पताल के कुल आठ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. मामले की जांच कर […]
बहराइच (उत्तर प्रदेश ) : उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कथित लापरवाही से एक बच्चे की मौत के मामले में रिश्वत लेने की आरोपी स्टाफ नर्स तथा सफाईकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ अस्पताल के कुल आठ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
मामले की जांच कर रहे अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने आज बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्टाफ नर्स आशा सिंह और सफाईकर्मी पवन ने पीडित से अस्पताल में बेड दिलाने तथा भर्ती करने के नाम पर रिश्वत ली थी.
सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अभय ने कल देर रात जिला अस्पताल का दौरा किया. आज सुबह लखनऊ से प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक तथा देवीपाटन मंडल के स्वास्थ्य अपर निदेशक ने विभागीय अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरु की. पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि इस मामले में स्टाफ नर्स आशा सिंह तथा संविदा सफाईकर्मी पवन के विरुद्घ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. देर रात मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने आरोपी स्टाफ नर्स आशा सिंह तथा अस्पतालकर्मी किशवर जहां के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की है. इसके अलावा संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी सुभाषिनी वर्मा, संगीता, सनत कुमार सिंह, वार्ड ब्वाय मुकीद अहमद, सफाईकर्मी शत्रोहन तथा वीरेंद्र की संविदा निरस्त कर सभी को नौकरी से हटा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने उनके नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की है साथ ही अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन डाक्टरों का एक पैनल भी जांच कर रहा है. मालूम हो कि बहराइच के जिला अस्पताल में रिश्वत नहीं मिलने पर स्टाफ कर्मियों द्वारा समय पर कथित तौर पर उपचार मुहैया नहीं किए जाने के चलते गत नौ अगस्त को 10 माह के बच्चे किशना की मौत हो गई थी.
किशना के पिता शिवदत्त ने आरोप लगाया था कि उसके बच्चे की मौत इसलिए हुई क्योंकि अस्पताल के स्टाफ ने उसे एक जरुरी इंजेक्शन लगाने में देरी कर दी. उसने आरोप लगाया कि बच्चे को उपचार मुहैया कराने के लिए रिश्वत मांगने में अस्पताल कर्मचारियों ने समय गंवा दिया जिसके कारण उसकी बहराइच जिला अस्पताल में नौ अगस्त की सुबह मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चे के इलाज में बरती गयी लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाते हुए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओ. पी. पाण्डेय को हटाने के निर्देश दिये थे.
पाण्डेय ने गलत इंजेक्शन लगाये जाने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि वह एंटीबायोटिक का इंजेक्शन था, जिसे लगाने से कोई नुकसान नहीं होता है. घटना के बाद आरोपी नर्स को वार्ड से हटा दिया गया था और रिश्वत लेने के आरोपी सफाईकर्मी पवन को बर्खास्त कर दिया गया था.