खून से पत्र लिखने वाली लड़कियों से मिले अखिलेश, शिक्षा के लिए पांच लाख, मां के हत्यारों को सजा का भरोसा दिया
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन दो लड़कियों लतिका- तान्या और उनके परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने अपने खून से उन्हें पत्र लिखकर अपने मां के हत्यारों को सजा दिलानी की मांग की थी. सीएम अॅाफिस के ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गयी कि अखिलेश यादव ने आज उन लड़कियों […]
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन दो लड़कियों लतिका- तान्या और उनके परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने अपने खून से उन्हें पत्र लिखकर अपने मां के हत्यारों को सजा दिलानी की मांग की थी. सीएम अॅाफिस के ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गयी कि अखिलेश यादव ने आज उन लड़कियों और उनके परिवार (बंसल परिवार) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच लाख रुपये सहायता देने की बात भी कही है. साथ ही उन बच्चियों को यह आश्वासन भी दिया गया है कि उनकी मां के मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.
लतिका का कहना है कि उसने मदद के लिए पुलिस को भी फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली. तब उसने अपने मामा को फोन किया. वे दस मिनट में पहुंचे और अपनी बहन को अस्पताल ले गये, लेकिन उनकी मां को बचाया नहीं जा सकता. लतिका का कहना है कि उसके पिता ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था, अन्यथा उन्हें भी जलाने की धमकी दी थी. इस केस को पुलिस ने खुदकुशी का मामला बताते हुए दर्ज किया है.