खून से पत्र लिखने वाली लड़कियों से मिले अखिलेश, शिक्षा के लिए पांच लाख, मां के हत्यारों को सजा का भरोसा दिया

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन दो लड़कियों लतिका- तान्या और उनके परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने अपने खून से उन्हें पत्र लिखकर अपने मां के हत्यारों को सजा दिलानी की मांग की थी. सीएम अॅाफिस के ट्‌वीटर हैंडिल से ट्‌वीट करके यह जानकारी दी गयी कि अखिलेश यादव ने आज उन लड़कियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 3:47 PM

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज उन दो लड़कियों लतिका- तान्या और उनके परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने अपने खून से उन्हें पत्र लिखकर अपने मां के हत्यारों को सजा दिलानी की मांग की थी. सीएम अॅाफिस के ट्‌वीटर हैंडिल से ट्‌वीट करके यह जानकारी दी गयी कि अखिलेश यादव ने आज उन लड़कियों और उनके परिवार (बंसल परिवार) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दोनों लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच लाख रुपये सहायता देने की बात भी कही है. साथ ही उन बच्चियों को यह आश्वासन भी दिया गया है कि उनकी मां के मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.

गौरतलब है कि कल अपनी मां के हत्यारे पिता को सजा दिलवाने के लिए बुलंदशहर की दो बेटियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, मीडिया में इस खबर के आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आ गयी और कल मुख्यमंत्री के आदेश पर जिले के एसएसपी और एसपी इन लड़कियों से मिलने उनके घर पर पहुंचे. दोनों बच्ची अभी अपने नानी के घर में रहती हैं. मुख्यमंत्री आफिस के टिवटर हैंडिल से ट्‌वीट करके यह जानकारी दी गयी है कि सरकार इन लड़कियों के साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा.
गौरतलब है कि 14 जून 2016 को तान्या और लतिका के सामने उसके पिता ने उनकी मां को जिंदा जला दिया.

लतिका का कहना है कि उसने मदद के लिए पुलिस को भी फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली. तब उसने अपने मामा को फोन किया. वे दस मिनट में पहुंचे और अपनी बहन को अस्पताल ले गये, लेकिन उनकी मां को बचाया नहीं जा सकता. लतिका का कहना है कि उसके पिता ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था, अन्यथा उन्हें भी जलाने की धमकी दी थी. इस केस को पुलिस ने खुदकुशी का मामला बताते हुए दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version