UP : मथुरा छावनी पर आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट

मथुरा : गणतंत्र दिवस एवं खुफिया एजेंसियों से आतंकी हमले की आशंका के बारे में मिली सूचना के मद्देनजर मथुरा छावनी में हाई अलर्ट घोषित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. पूरे सैन्य क्षेत्र की नाकाबंदी कर उसे एक अभेद्य किले में परिवर्तित कर दिया गया है. प्रवेश द्वारों के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 8:12 PM

मथुरा : गणतंत्र दिवस एवं खुफिया एजेंसियों से आतंकी हमले की आशंका के बारे में मिली सूचना के मद्देनजर मथुरा छावनी में हाई अलर्ट घोषित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. पूरे सैन्य क्षेत्र की नाकाबंदी कर उसे एक अभेद्य किले में परिवर्तित कर दिया गया है. प्रवेश द्वारों के आसपास टैंक तक तैनात कर दिये गये हैं.

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश की निगरानी में लगी अभिसूचना इकाइयों द्वारा मथुरा छावनी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताये जाने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर छावनी क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही है. सेना के एक प्रवक्ता कर्नल शरद शुक्ला ने बताया कि सैन्य इलाके के सभी प्रवेश द्वारों पर गहन जांच की जा रही है. प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. शहर में रात के समय भी सैन्यकर्मी पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मोबाइल चेक पोस्ट लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version