खून से खत लिखकर इंसाफ मांगने वाली बच्चियों से मिले मुख्यमंत्री
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कथित रूप से बेटा पैदा ना होने पर अपनी मां की हत्या से बेजार होकर उन्हें अपने खून से लिखा खत भेजने वाली बुलन्दशहर निवासी लड़कियों से आज अपने सरकारी आवास पर भेंट की और आला अधिकारियों को बच्चियों को इंसाफ दिलाने के आदेश दिये. राज्य […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कथित रूप से बेटा पैदा ना होने पर अपनी मां की हत्या से बेजार होकर उन्हें अपने खून से लिखा खत भेजने वाली बुलन्दशहर निवासी लड़कियों से आज अपने सरकारी आवास पर भेंट की और आला अधिकारियों को बच्चियों को इंसाफ दिलाने के आदेश दिये. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी देते हुए यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 15 वर्षीय लतिका और उसकी छोटी बहन तान्या को ढांढस बंधाते हुए उन्हें पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा के साथ ही, बालिकाओं के मामा को रोजगार दिलाने में मदद का आश्वासन दिया, जिससे बच्चियों का पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा हो सके.
अखिलेश ने कहा कि लड़कियों को मकान भी मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पंडा तथा पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को इस मामले में कार्रवाई करके पीड़ित लड़कियों को इंसाफ दिलाने के निर्देश भी दिये. ज्ञातव्य है कि लतिका ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अपने खून से उकेरी इबारत में अपनी मां के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की थी. पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया. लतिका का आरोप है कि बेटा पैदा नहीं होने की वजह से उसकी मां अनु बंसल को गत 14 जून को उनके ससुराल के लोगों ने जलाकर मार डाला था. इस मामले में पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी थी.