फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में आज कथित रूप से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान एक दारोगा को गोली मार दी गयी. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नारखी क्षेत्र में रिजावली चौराहे पर दारोगा राजवीर सिंह अपने साथियों के साथ निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान लूट के प्रयास की सूचना मिलने पर उन्होंने एक मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.
पुलिस अधीक्षक :नगर: एस. के. वाजपेयी ने बताया कि दरोगा को गम्भीर हालत में आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.