ब्रजलाल तेवतिया पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : भाजपा नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी माने जाने वाले ब्रजलाल तेवतिया पर हमला करने वाले चार आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं -राम, राहुल, जीतेंद्र और निशांत. खबर है कि घटना के मुख्य आरोपी मनीष और मनोज की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई […]
नयी दिल्ली : भाजपा नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी माने जाने वाले ब्रजलाल तेवतिया पर हमला करने वाले चार आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं -राम, राहुल, जीतेंद्र और निशांत. खबर है कि घटना के मुख्य आरोपी मनीष और मनोज की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.
एसटीएफ का दावा है कि राकेश हसनपुरिया का एक आदमी सुरेश दीवान तेवतिया की मुखबिरी के कारण पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके बाद उसके बेटे मनीष और भतीजे मनोज ने तेवतिया से बदला लेने की ठानी थी.
11 अगस्त की शाम को ब्रजलाल तेवतिया पर गाजियाबाद के मुरादनगर में अज्ञात लोगों ने एके47 के हमला कर दिया.हमले में तेवतिया के साथ-साथ छह अन्य लोग भी घायल हो गये थे . अभी वे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में आईसीयू में भरती हैं.