जब मैंने बोफोर्स को देखा, तो जानबूझकर इसकी फाइल गायब कर दी : मुलायम सिंह

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा जाता है कि वे उतना ही बोलते हैं, जितना वे जरूरी समझते हैं. ऐसे में उनका यह बयान चौंकाने वाला है कि जब वे रक्षा मंत्री थे, तो उन्होंने जानबूझकर बोफोर्स की फाइल गायब कर दी थी और इसे आगे बढ़ाने में विलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 4:12 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा जाता है कि वे उतना ही बोलते हैं, जितना वे जरूरी समझते हैं. ऐसे में उनका यह बयान चौंकाने वाला है कि जब वे रक्षा मंत्री थे, तो उन्होंने जानबूझकर बोफोर्स की फाइल गायब कर दी थी और इसे आगे बढ़ाने में विलंब किया था.

बुधवार 17 अगस्त को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा- जब मैंने बोफोर्स तोप को देखा तो पाया कि वह ठीक से काम कर रहा है. उस वक्त मेरे मन में पहला विचार यह आया कि राजीव गांधी ने बढ़िया काम किया है, इसलिए मैंने उससे जुड़ी फाइलों को गायब कर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों का ऐसा मानना है कि बोफोर्स सौदा राजीव गांधी की गलती थी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने देखा कि यह सही सौदा था और राजीव ने अच्छा काम किया.
इस अवसर पर उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की रक्षा नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक ओर तो हमारी सरकार चीन के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर रही है, वहीं दूसरी ओर चीनी सेना हमारे इलाके में घुसपैठ कर रही है.इस मौके पर मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धि भी गिनायी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा को प्रदेश में काफी विस्तार दिया है.

Next Article

Exit mobile version